Search
Close this search box.

क्रिस गेल की विस्फोटक पारी से ऑस्ट्रेलिया का पत्ता साफ, वेस्टइंडीज ने 3-0 से जीती सीरीज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
क्रिस गेल की विस्फोटक पारी से ऑस्ट्रेलिया का पत्ता साफ, वेस्टइंडीज ने 3-0 से जीती सीरीज
वेस्टइंडीज टीम (Photo: West Indies Cricket)

वेस्टइंडीज के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से गंवानी पड़ गई। सेंट लुसिया में आयोजित तीसरे और करो या मरो मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए कंगारू टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। लेकिन क्रिस गेल की विस्फोटक बल्लेबाजी के आगे ये लक्ष्य बेहद छोटा साबित हुआ। वेस्टइंडीज ने 14.5 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बनाकर मैच और सीरीज दोनों ही अपने नाम कर ली।

क्रिस गेल के आगे फेल ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के 142 रनों के लक्ष्य के जवाब में आंद्रे फ्लेचर 4 रन बनाकर पहले ही ओवर में चल दिए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे क्रिस गेल अपने पुराने रंग में दिखाई दिए। उन्होंने केवल 38 गेंदों में 67 रन की पारी खेल वेस्टइंडीज की जीत तय कर दी। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए। उनका साथ कप्तान और विकेटकीपर निकोलस पूरन ने दिया। जो 27 बॉल पर 32 रनों की पारी खेल अंत तक नॉट आउट रहे। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया।

गेल और पूरन के अलावा लेन्डल सिमन्स ने 15, ड्वेन ब्रावो ने 7 और आंद्रे रसेल ने 7 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ ने 48 रन खर्च कर सर्वाधिक 3 विकेट झटके। जबकि एक विकेट मिचेल स्टार्क को मिला।

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 6 विकेट पर 141 रन

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे। जिसमें मोइसिस हेनरिक्स ने सबसे ज्यादा 33 रन की इनिंग खेली। कप्तान एरॉन फिंच के बल्ले से 30 रन निकले। जबकि एश्टन टर्नर ने 24 रन बनाए। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 23 और एलेक्स केरी ने 13 रन का योगदान दिया।

मेजबान टीम के लेग स्पिन गेंदबाज हेडन वाल्श सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 18 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं एक-एक विकेट ओबेड मकॉय, ड्वेन ब्रावो और फेबियन एलन को मिला। 38 गेंदों में 67 रन की मैच जिताऊ पारी के लिए क्रिस गेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें