Search
Close this search box.

WI ने 16 रन से जीता 5वां टी-20, AUS का 4-1 से सफाया, इसे मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
WI ने 16 रन से जीता 5वां टी-20, AUS का 4-1 से सफाया, इसे मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से जीती सीरीज (Photo: West Indies Cricket)

वेस्टइंडीज ने पांचवां मुकाबला 16 रनों से जीतकर पांच मैच की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 4-1 से सफाया कर दिया है। अंतिम मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाने के बाद 199 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य से 16 रन दूर रह गई। वे निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 183 रन ही बना पाए।

एवीन लुईस की बदौलत वेस्टइंडीज ने बनाए 199 रन

निकोलस पूरन द्वारा पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद एवीन लुईस ने तेज तर्रार फिफ्टी जड़ते हुए 34 बॉल पर 79 रन बना डाले। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के उड़ाये। जबकि क्रिस गेल ने 7 बॉल में 21 रन जड़े। इतने ही रन लेन्डल सिमन्स ने 25 गेंदों में बनाए। कप्तान निकोलस पूरन ने 18 गेंदों में एक चौके और छक्के की मदद 31 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रू टाई ने 4 ओवर में 37 रन खर्च 3 विकेट चटकाए। वहीं एडम जैम्पा और मिचेल मार्श को ने दो-दो शिकार किए। वहीं एक विकेट मिचेल स्वेपसन को मिला।

16 रन से चूका ऑस्ट्रेलिया

वेस्टइंडीज के 199 रनों के आगे ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन ही जोड़ पाया। उनके लिए कप्तान एरॉन फिंच सबसे सफल बल्लेबाज रहे जिन्होंने 23 बॉल में 34 रन बनाए। वहीं मिचेल मार्श ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की पारी खेली। वहीं मोइसिस हेनरिक्स ने 21 और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 26 रन बनाए। इसके अलावा एंड्रू टाई ने 15, मिचेल स्वेपसन ने 14 और जोश हेजलवुड ने 13 रन का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कोट्रेल और आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं हेडन वाल्श को एक विकेट हाथ लगा।

प्लेयर ऑफ द सीरीज

34 बॉल में 79 रन की मैच विनिंग पारी खेलने वाले वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज एवीन लुईस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब लेग स्पिन गेंदबाज हेडन वाल्श को मिला। जिन्होंने सीरीज के 5 मैचों में 11.67 की औसत और 7 की ईकानमी से कुल 12 विकेट अपने नाम किए।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें