HomeIndia vs ZimbabweIND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए वॉशिंग्टन...

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए वॉशिंग्टन सुंदर, इस खिलाड़ी को BCCI का बुलावा

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए वॉशिंग्टन सुंदर, इस खिलाड़ी को BCCI का बुलावा
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए वॉशिंग्टन सुंदर, इस खिलाड़ी को BCCI का बुलावा

18 से 22 अगस्त तक जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में दोबारा बदलाव देखने को मिला है। गौरतलब हो कि हाल ही में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। अब ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि इंग्लैंड में काउंटी मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उनको बाएं कंधे में चोट आई थी।

- Advertisement -

फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था आखिरी वनडे

बार-बार चोट के कारण वॉशिंग्टन सुंदर को इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहना पड़ रहा है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वनडे प्रारूप में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अहमदाबाद में फरवरी 2022 को खेला था। इसके बाद वे आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए जरूर नजर आए थे, पर इस बार हाथ में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। एक बार फिर चोट से उबरने के बाद सुंदर इंग्लैंड में लंकाशायर के लिए रॉयल लंदन कप खेल रहे थे। लेकिन कंधे की चोट के कारण वे टूर्नामेंट और जिम्बाब्वे के विरुद्ध तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला से भी बाहर हो गए।

वॉशिंग्टन सुंदर ने भारत के लिए अब तक केवल 4 वनडे खेले हैं। जहां उन्होंने 5 विकेट के अलावा 2 पारियों में 57 रन अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने 4 टेस्ट (6 विकेट, 265 रन) और 31 टी20I (25 विकेट, 47 रन) मैच खेले हैं।

शाहबाज अहमद को बुलावा

वॉशिंग्टन सुंदर के बाहर होने के बाद बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को जिम्बाब्वे के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया है। 27 वर्षीय शाहबाद अहमद को अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का सौभाग्य हासिल नहीं हुआ है। उन्होंने 26 लिस्ट ए मैचों में 662 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके खाते में 24 विकेट भी आए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर