विराट कोहली बनाम जेम्स एंडरसन मुकाबले में एक बार फिर बाजी जेम्स एंडरसन ने मार ली है। उन्होंने भारतीय कप्तान को 7 के निजी स्कोर पर ड्रेसिंग रूम की राह दिखाई। ये भारत को लगने वाला तीसरा झटका रहा। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम के लिए इस बार शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।
इंग्लैंड के 39 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने सबसे पहले केएल राहुल का शिकार किया। राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। एंडरसन के हाथों आउट होने वाले खिलाड़ियों में अगला नाम चेतेश्वर पुजारा का रहा। पुजारा केवल एक रन बना सके। कोहली समेत तीनों बल्लेबाज जोस बटलर के द्वारा विकेट के पीछे लपके गए।
इस सीरीज में ये दूसरा मौका है जब कोहली इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को अपना विकेट थमा गए। इसके पहले नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने इंडियन कैप्टन को गोल्डन डक पर आउट किया था।
जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार किया आउट
भारतीय टीम का तीसरा विकेट चटकाते ही जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले संयुक्त गेंदबाज बन गए हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियॉन के साथ इस मामले में पहले स्थान पर हैं। 23 टेस्ट मुकाबलों में ये सातवीं बार था जब एंडरसन ने विराट को अपना शिकार बनाया। सातों ही बार वे कैच आउट हुए हैं।
एंडरसन के अलावा नाथन लियॉन ने भी कोहली को 7 बार पवेलियन का रास्ता पकड़ाया है। इसके लिए उनको 18 टेस्ट लगे। स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली, बेन स्टोक्स और पेट कमिन्स ने 5-5 बार कोहली को लाल गेंद से आउट किया है। वहीं आदिल रशीद, पीटर सिडल और मोरने मोरकल ने 4-4 बार इस कारनामे को दोहराया है।
लांच तक भारत 4 विकेट पर 56 रन
लंच तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे के रूप में भारत ने चौथा विकेट खोया। उन्होंने 18 रन बनाए। जबकि रोहित शर्मा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर चौथी सफलता ओली रॉबिन्सन को मिली।