HomeIND-NZन्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम 2 वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हुए...

न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम 2 वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हुए रनमशीन कोहली, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

virat kohli to be rested for last two odi and T20 series against new zealand
Photo source: Twitter

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी 2 वनडे मैच और टी20 सीरीज से रनमशीन विराट कोहली को आराम दिया गया है। बीसीसीआई के अनुसार “पिछले कुछ महीनों से कोहली लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के मद्देनजर उन्हें आराम देने का ये सही वक़्त है।”

- Advertisement -

विराट कोहली ने साल 2018 से अब तक दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ टीम इंडिया का मोर्चा संभाला है। तब से अब तक उन्होंने कुल 18 वनडे, 14 टेस्ट और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं। इन 18 वनडे मैचों में विराट कोहली ने 7 शतक जड़ते हुए 1400 रन बनाए हैं। जबकि 14 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में कोहली के बल्ले से 5 शतक सहित 1345 रन निकले हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो कोहली इस दौरान 42 मैचों में 2956 रन बटोर चुके हैं।

अत्याधिक क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया के आगामी भारत दौरे के चलते जसप्रीत बुमराह को पहले ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से आराम दे दिया गया है। यहां तक की जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज में भी नहीं खेले थे।

विराट कोहली की अनुपस्थिति में उपकप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की बागडोर संभालेंगे। फिलहाल बीसीसीआई ने कोहली की जगह अन्य किसी खिलाड़ी को न्यूजीलैंड भेजने की घोषणा नहीं की है। कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से अपनी वापसी करेंगे।

- Advertisement -

गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। जिसके बाद भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है। अब सीरीज का दूसरा मैच 26 जनवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। जबकि 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 6 फरवरी से वेलिंगटन में होगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर