HomeIndia vs South AfricaIND vs SA: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड,...

IND vs SA: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले जा रहे पहले वनडे में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के 297 रनों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए केएल राहुल और शिखर धवन मैदान पर उतरे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। एडेन मारक्रम ने केएल राहुल को 12 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद नंबर 3 पर विराट कोहली के बल्लेबाजी के लिए आए।

- Advertisement -
Virat Kohli
विराट कोहली (Photo- Twitter)

आते ही विराट कोहली ने वनडे का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जैसे कोहली ने पारी का 9वां रन बनाया, वह विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। अब विदेश में कोहली के खाते में 108 वनडे मैचों की 104 पारियों में 5066 रन हो गए हैं। इन 5066 रनों में 20 शतक और 23 अर्धशतक भी शामिल है। विदेश में विराट की सबसे बड़ी वनडे पारी 160 नाबाद रनों की है, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में केपटाउन में खेली थी।

इसके पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर था। विदेशी धरती पर सचिन 147 वनडे मैचों में 37.24 की औसत से 5065 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन ने 163 रनों की सबसे बड़ी पारी समेत 12 शतक भी जड़े।

साउथ अफ्रीका ने बनाए 4 विकेट पर 296 रन

इसके पहले टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 296 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम के लिए कप्तान तेंबा बावुमा ने 110 और वेन डर दुसेन ने नाबाद 129 रनों का शतक जड़ा। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। वहीं एक विकेट आर अश्विन के खाते में आया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर