पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। अब कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 11000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इंदौर में दूसरे टी-20 मैच के दौरान विराट कोहली ने 30 रनों की पारी (नाबाद) की बदौलत 10999 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे। जहां वे बतौर कप्तान 11000 अंतरराष्ट्रीय रनों से महज एक रन दूर रह गए थे। ऐसे में आज एक रन बनाते ही कोहली ने बतौर कप्तान 11000 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिए।
इसके पहले बतौर कप्तान सबसे तेज 11000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम पर दर्ज था। रिकी पोंटिंग ने साल 2008 में ये कारनामा किया था। पोंटिंग ने 226 मैचों की 253 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। लेकिन अब ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज हो गया है।
अब कोहली कप्तान के तौर पर 11000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दुनिया के छठवें और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी ये मुकाम हहसिल कर चुके हैं। धोनी ने 325 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 324 पारियों में 11000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे।
IND vs SL: टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कोहली के नाम, देखें लिस्ट
कोहली के अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने बतौर कप्तान 86 टेस्ट पारियों में 5104 रन, 79 एकदिवसीय पारियों में 4889 रन और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 1007 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 41 शतक और 40 अर्धशतक निकले।
इसके पहले श्रीलंका के बुलावे के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम के लिए लोकेश राहुल और शिखर धवन ने 97 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। राहुल 54 और धवन 52 रन बनाकर आउट हुए। जबकि संजू सैमसन 6 और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं विराट कोहली इस मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे।