इंदौर के होलकर क्रिकेट ग्राउन्ड में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला 10 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से वापसी कर चुके हैं। इंदौर में उन्होंने 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
इस एक विकेट के साथ ही जसप्रीत बुमराह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। अब बुमराह, अश्विन और चहल के खाते में 52 विकेट हो गए हैं।
IND vs SL: टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कोहली के नाम, देखें लिस्ट
अब 10 जनवरी को पुणे में होने वाले तीसरे टी-20 मैच में बुमराह के पास अश्विन और चहल को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 बनने का बेहतरीन मौका होगा। इस मुकाम को हासिल करने के लिए बुमराह को महज एक विकेट की दरकार होगी।
वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 के दौरान 30 रनों की नॉटआउट पारी खेली। जिसकी बदौलत कोहली बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10999 रन बना चुके हैं। अब उन्हें कप्तान के तौर पर 11000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए केवल एक रन चाहिए। एक रन बनाने के बाद कोहली बतौर कप्तान 11000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले दुनिया के छठे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
कोहली से पहले महेंद्र सिंह धोनी 11000 अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग इंटरनेशनल क्रिकेट में 15440 रन बनाकर शीर्ष पर हैं।