भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल आज गुरुवार को एडिलेड में खेला जाना है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली से एक बार फिर जबरदस्त पारी की दरकार होगी ताकि टीम इंडिया फाइनल में सीट बुक कर सके। यही नहीं कोहली इंग्लैंड के विरुद्ध इस महामुकाबले में टी20 इतिहास में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने से 42 रन दूर हैं।
ये भी पढ़ें | NZ vs PAK: डेरिल मिशेल ने की विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले बने नंबर 1 बल्लेबाज
विराट कोहली की नजरें खास मुकाम पर
विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर गौर करे तो हम पाएंगे कि उन्होंने 114 मैचों की 106 पारियों में 3958 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 52.77 और स्ट्राइक रेट 138.15 का रहा है। एक शतक और 36 अर्धशतक भी उनके खाते में हैं। कोहली टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। अब उनके पास इस मुकाम को और भी ऊंचा लेकर जाने का मौका है।
इंग्लैंड के विरुद्ध आज के मैच में कोहली अगर 42 रन बना देते हैं, तो वे टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे करने वाले पहले और अकेले खिलाड़ी बन जाएंगे। दूसरे नंबर पर मौजूद पर रोहित शर्मा ने 147 मैचों में 3826 रन जरूर बना लिए हैं, पर कोहली से काफी पीछे हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने 3531 रन बनाए हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा और कोई 3500 टी20आई रनों तक नहीं पहुंच सका है।
3 अर्धशतक जड़ चुके हैं कोहली
इस वर्ल्ड कप में 5 पारियों के दौरान विराट कोहली के बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां निकल चुकी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 82, नीदरलैंड के खिलाफ 62 और बांग्लादेश के खिलाफ 64 रन वे बना चुके हैं। तीनों ही इनिंग में नाबाद भी रहे। कोहली के इस फॉर्म को देखते हुए आज 4000 टी20 रनों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड तय नजर आ रहा है।