HomeRecordsIPL 2024: विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर...

IPL 2024: विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर 1 भारतीय

Virat Kohli record IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल के छठवें मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बात तीसरे ओवर की तीसरी गेंद की है, जब मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर से भागते हुए कोहली ने जॉनी बेयरस्टो का जबरदस्त कैच लपका।

- Advertisement -

इस कैच को अपनी झोली में डालते ही विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले सुरेश रैना के नाम पर सर्वाधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड था। रैना ने 336 टी20 मैचों में 172 कैच पकड़े। वहीं विराट कोहली ने 378 मैचों में 173वां कैच अपने नाम किया।

वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो टी20 में सबसे ज्यादा कैच किरोन पोलार्ड के नाम है। 660 मैचों में पोलार्ड ने 361 कैच पकड़े। इसके बाद डेविड मिलर (290) और ड्वेन ब्रावो (271) मौजूद हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच भारत के लिए

खिलाड़ीमैच पारीकैच
विराट कोहली378375173
सुरेश रैना336335172
रोहित शर्मा427426167
मनीष पांडे302302146
सूर्यकुमार यादव270270136
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर