Search
Close this search box.

IND vs ENG 4th Test: चौथा टेस्ट खेलते ही इतिहास रचेंगे विराट कोहली, इस मामले में बन जाएंगे नंबर 1

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 227 रनों की करारी हार के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की। विराट कोहली की अगुवाई में लगातार 4 टेस्ट गंवाने के बाद भारत ने चेन्नई में दूसरा टेस्ट 317 रनों से जीता। ये शानदार जीत टीम और कप्तान दोनों को राहत देने वाली रही। इसके बाद भारत ने अहमदाबाद में इंग्लैंड का खेल 2 दिन में खत्म किया और 10 विकेट से जीत हासिल की।

होम वेन्यू में टीम को जीताने के मामले में कोहली ने एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया। अब चौथे टेस्ट में कोहली एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले कप्तान बनेंगे विराट कोहली

India ke liye sabse jyada test khelne wale captain
भारत के लिए सबसे टेस्ट खेलने वाले कप्तान

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से शिकस्त देते हुए विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने होम ग्राउंड पर 22वीं जीत दर्ज की थी। इसके पहले होम वेन्यू पर सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर था जिन्होंने भारत को 21 टेस्ट जिताए थे।

अब जब विराट कोहली इंग्लिश टीम के विरुद्ध चौथे टेस्ट में उतरेंगे वे सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। वे धोनी के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले कप्तान होंगे। ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड की बात करे तो एमएस धोनी बतौर कप्तान भारत के लिए 60 टेस्ट खेल चुके हैं। जहां 27 जीत, 18 हार और 15 ड्रॉ भारत के नाम रहे।

जबकि विराट कोहली 59 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं। जहां भारत ने 35 मैच जीते। जबकि 14 टेस्ट गंवा दिए और 10 टेस्ट ड्रॉ हुए।

होम ग्राउंड की बात करे तो धोनी ने 30 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है। इन 30 टेस्ट मैचों में से 21 मैच भारत के पक्ष में रहे। जबकि 3 टेस्ट में हार और 6 में ड्रॉ का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ होम ग्राउंड पर कोहली ने 29 मैच खेले हैं। अब मोटेरा में होने वाला चौथा टेस्ट कोहली को धोनी की बराबरी पर ला देगा।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें