HomeIndia vs EnglandIND vs ENG 4th Test: विराट कोहली ने रचा ने इतिहास, गावस्कर-कुक...

IND vs ENG 4th Test: विराट कोहली ने रचा ने इतिहास, गावस्कर-कुक समेत कई दिग्गज पीछे छूटे

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और निर्णायक टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है। जहां जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है। बता दें कि विराट कोहली का बतौर कप्तान ये 60वां टेस्ट मैच है। वे भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करने के मामले में महेंद्र सिंह की बराबरी पर पहुंच गए हैं।

- Advertisement -

भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट

Most matches for India as test captain
विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले कप्तान

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले कप्तानों की सूची में विराट कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ पहले पायदान पर विराजमान हो गए हैं। कोहली 60वें टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। जबकि एमएस धोनी भी 60 बार भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाल चुके हैं।

इसके बाद सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट में टीम का नेतृव किया है। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन और सुनील गावस्कर के पास 47-47 टेस्ट का अनुभव है।

होम ग्राउंड पर भी नंबर 1 हैं विराट कोहली

होम ग्राउंड पर भारतीय टीम की कप्तानी के मामले में भी विराट कोहली ने एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। घर पर बतौर कप्तान कोहली का ये 30वां टेस्ट है। धोनी ने भी घर पर 30 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया है। इसके पहले विराट कोहली सुनील गावस्कर के साथ होम वेन्यू पर सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले दूसरे कप्तान थे। वे गावस्कर के 29 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

- Advertisement -

ओवरऑल लिस्ट में एलिस्टर कुक को पछाड़ा

ओवरलिस्ट की बात करे तो अपने देश के लिए बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ ने खेला है। उन्होंने 109 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी है। जबकि कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले कोहली दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के एलिस्टेर कुक (59 टेस्ट) को पीछे छोड़ दिया है।

इस लिस्ट में कोहली से आगे एलन बॉर्डर (93 टेस्ट), स्टीफन फ्लेमिंग (80), रिकी पोंटिंग (77) और क्लाइव लॉयड (74) हैं। जबकि एमएस धोनी के नाम बतौर कप्तान 60 टेस्ट शामिल हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर