भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और निर्णायक टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है। जहां जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है। बता दें कि विराट कोहली का बतौर कप्तान ये 60वां टेस्ट मैच है। वे भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करने के मामले में महेंद्र सिंह की बराबरी पर पहुंच गए हैं।
भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले कप्तानों की सूची में विराट कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ पहले पायदान पर विराजमान हो गए हैं। कोहली 60वें टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। जबकि एमएस धोनी भी 60 बार भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाल चुके हैं।
इसके बाद सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट में टीम का नेतृव किया है। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन और सुनील गावस्कर के पास 47-47 टेस्ट का अनुभव है।
होम ग्राउंड पर भी नंबर 1 हैं विराट कोहली
होम ग्राउंड पर भारतीय टीम की कप्तानी के मामले में भी विराट कोहली ने एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। घर पर बतौर कप्तान कोहली का ये 30वां टेस्ट है। धोनी ने भी घर पर 30 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया है। इसके पहले विराट कोहली सुनील गावस्कर के साथ होम वेन्यू पर सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले दूसरे कप्तान थे। वे गावस्कर के 29 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
ओवरऑल लिस्ट में एलिस्टर कुक को पछाड़ा
ओवरलिस्ट की बात करे तो अपने देश के लिए बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ ने खेला है। उन्होंने 109 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी है। जबकि कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले कोहली दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के एलिस्टेर कुक (59 टेस्ट) को पीछे छोड़ दिया है।
इस लिस्ट में कोहली से आगे एलन बॉर्डर (93 टेस्ट), स्टीफन फ्लेमिंग (80), रिकी पोंटिंग (77) और क्लाइव लॉयड (74) हैं। जबकि एमएस धोनी के नाम बतौर कप्तान 60 टेस्ट शामिल हैं।