Virat Kohli 26000 runs: बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में विराट कोहली ने लाजवाब शतक जड़ दिया। रनमशीन ने 48वां वनडे शतक जड़ते हुए 97 गेंदों में 103 रनों का शतक लगाया। इस नाबाद पारी में विराट के बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के देखने को मिले।
इस शतकीय पारी के दौरान कोहली ने 77वां रन पूरा करते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 26000 रन भी पूरे कर लिए। वे इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने। कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 511 मैचों की 567 पारियों में 26026 रन बना लिए हैं। उनके शतकों की संख्या 78 हो गई है।
सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उनके नाम 34357 रन दर्ज हैं। कुमार संगाकारा ने 28016 और रिकी पोंटिंग ने 27483 रन तीनों फॉर्मेट मिलाकर बनाए थे।
विराट कोहली ने बनाया सबसे तेज 26000 अंतर्राष्ट्रीय रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ विराट कोहली सबसे तेज 26000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 567 पारियों में 26 हजार रन पूरे किए। वहीं सचिन ने 601 पारियों में इतने रन बनाए थे। इसके बाद रिकी पोंटिंग ने 624 और कुमार संगाकारा ने 626 इनिंग में 26000 रन पूरे किए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26000 रन
विराट कोहली- 567
सचिन तेंदुलकर- 601
रिकी पोंटिंग- 624
कुमार संगाकारा- 626
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: छक्का जड़ कोहली ने जमाया शतक, भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, शुभमन की फिफ्टी