टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। 168 रनों के स्कोर में विराट कोहली ने 50 और हार्दिक पांड्या ने 63 रनों की पारी खेली। 50 रनों की पारी खेलते ही विराट कोहली ने एक साथ तीन दिग्गजों को पछाड़कर टी20 वर्ल्ड कप में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
विराट कोहली के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड के विरुद्ध एडिलेड में किंग कोहली ने 40 बॉल में 50 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला। इस पारी के साथ ही कोहली टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा 3 अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
बता दें कि सेमीफाइनल में विराट का ये तीसरा मैच है, इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जमाते हुए 211 रन बनाए। साल 2014 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 72 नाबाद रन बनाए थे। इसके बाद 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली के बल्ले से 89 और इस साल इंग्लैंड के साथ खेलते हुए 50 रन बनाए।
ये भी पढ़ें | IND vs ENG: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी बने
गेल-रिजवान समेत 3 खिलाड़ियों को पछाड़ा
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में कोहली ने क्रिस गेल, मोहम्मद रिजवान और डेरिल मिचेल को पीछे छोड़ दिया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने दो-दो फिफ्टी लगाई है। सेमीफाइनल में सबसे फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी-
विराट कोहली- 3
क्रिस गेल- 2
मोहम्मद रिजवान- 2
डेरिल मिचेल- 2