Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: भारत और नीदरलैंड (IND vs NED World cup 2023) के अंतिम लीग मैच में रविवार को बेंगलुरू में भिड़ेंगे। भले ही टीम इंडिया के लिए इस मैच के ज्यादा मायने नहीं हैं। लेकिन ये मुकाबला विराट कोहली के यादगार बन सकता है।
जी हां कोहली ऐसे दो वर्ल्ड रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं, जो पहले कभी अटूट प्रतीत होते थे। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में 101 रनों की पारी खेल विराट कोहली ने 49वां वनडे शतक जड़ा था। तब उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 वनडे शतकों की बराबरी की थी।
अब नीदरलैंड के खिलाफ कोहली की निगाहें सचिन से आगे निकलने पर होगी। अगर रनमशीन सौ रन का आंकड़ा छूने में सफल रहते हैं तो वे वनडे इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन ने जहां 452 पारियों में 49 शतक लगाए थे। वहीं कोहली के पास 278 पारियों में 50 शतक लगाने का मौका होगा। 31 शतकों के साथ रोहित शर्मा सबसे अधिक शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।
एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन
वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। 2003 के वर्ल्ड कप में सचिन ने 12 मैच खेलते हुए 673 रन बनाए थे। इस साल कोहली 8 मैचों में 543 रन बना चुके हैं।
अब विराट को सचिन से आगे निकलने के लिए नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में 131 रन की जरूरत है।