आईपीएल 2024 में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड ने 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। वे इस सीजन ऑरेंज कैप हासिल करने के सबसे बड़े दावेदार हैं। इनकी दावेदारी और अधिक पुख्ता हो जाएगी अगर ये टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं। यही नहीं ऑरेंज कैप की दौड़ में साई सुदर्शन जैसे युवा और रियान पराग जैस अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं। आगे हम आईपीएल के एक सीजन (2008 से 2023) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे।
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। कोहली ने 2016 के आईपीएल में 16 मैच में 81.08 की लाजवाब औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे। इस दौरान कोहली ने रिकॉर्ड तोड़ चार शतक ठोके थे। इसके अलावा उन्होंने सात फिफ्टी भी जमाई थी। 113 रन उनका इस लीग में सबसे बड़ा स्कोर है।
इस सूची में दूसरे पायदान पर शुभमन गिल हैं। 2023 में गिल ने 59.33 की औसत और करीब 157 के स्ट्राइक रेट से 17 मैच में 890 रन अपने नाम किए थे। उस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए गिल ने तीन सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी लगाई थी। गिल के बाद राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर का नाम इस लिस्ट आता है। 2022 में 17 मुकाबलों में बटलर के बल्ले से 863 रन निकले थे। बटलर ने चार शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे।
2016 के आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से 848 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं। उस सीजन 17 मैचों में वॉर्नर ने 60.57 की औसत और 151.42 के स्ट्राइक रेट से 848 रन बटोरे थे। लिस्ट में पांचवें पायदान पर केन विलियमसन हैं। विलियमसन ने SRH की ओर से खेलते हुए साल 2018 में 735 रन अपने नाम किए थे।
15 मैच में एक शतक और सात फिफ्टी की मदद से 733 रन बनाने वाले क्रिस गेल ने नंबर छह पर कब्जा जमाया था। 2012 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए गेल ने इस कमाल को किया था। 733 रन के साथ माइक हसी सातवें पायदान पर हैं। हसी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल 2013 में 733 रन बटोरे थे।
पिछले साल यानि आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए फाफ डुप्लेसिस ने 14 मैच में 730 रन अपने नाम किए थे। वे इस लिस्ट में नंबर आठ पर हैं। 2013 में 16 मुकाबलों में एक शतक और चार फिफ्टी की मदद से 708 रन बनाने वाले क्रिस गेल नौवें पायदान पर हैं। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दसवें खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। आईपीएल 2019 में SRH के लिए वॉर्नर के बल्ले से 692 रन आए थे।