पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम 244 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने संभली हुई शुरुआत की और 14 ओवर तक टीम को कोई भी नुकसान नहीं होने दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पहले मैथ्यू वेड और फिर जो बर्न्स को एलबीडब्ल्यू किया। वहीं आर अश्विन ने 3 विकेट लिए। इसके बाद उमेश यादव ने मार्नस लाबुशेन को आउट कर अपना पहला विकेट हासिल किया। इस विकेट के साथ ही उमेश यादव ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
उमेश यादव ने मार्नस लाबुशेन का शिकार कर भारतीय पारी का छठवां और अपना पहला शिकार किया। ऐसा करते ही उमेश यादव ने विदेश (विपक्षी टीम की सरजमीं पर) में 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरे कर लिए हैं। विपक्षी टीम के घर में ये उनका 56 अंतरराष्ट्रीय मैच है। जहां खेली गई 70 इनिंग्स में यादव ने 100 विकेट झटकने का कारनामा किया। इस दौरान उनके नाम पर एक पारी में 93 रन देकर 5 विकेट लेने का बेस्ट प्रदर्शन भी शामिल हैं। ये प्रदर्शन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2012 में पर्थ में किया था।
इस मामले में फिरकी गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम शीर्ष पर मौजूद है। उन्होंने विपक्षियों के होम ग्राउन्ड पर 336 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किए हैं। जबकि इस मामले में जहीर खान 323 विकेट के साथ दूसरे और कपिल देव 283 विकेट के साथ टॉप-3 में हैं।
पहली पारी में भारत का स्कोर 244 रन
इसके पहले टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 रनों का स्कोर बनाया था। जहां विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा 74 रन बनाए थे। वहीं नंबर 3 के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से 43 और अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 42 रनों की पारी आई थी। मेजबानों की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं पेट कमिन्स को 3 सफलताएं हाथ लगी थी। जोश हेजलवुड और नाथन लियॉन को एक-एक मिला था।