HomeIndiaU19 Asia Cup 2024: श्रीलंका पर जीत से फाइनल में पहुंचा भारत,...

U19 Asia Cup 2024: श्रीलंका पर जीत से फाइनल में पहुंचा भारत, 8 दिसंबर को बांग्लादेश से फाइनल की जंग

U19 Asia Cup 2024: दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से पस्त कर भारत ने फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है।

टीम इंडिया ने अंडर-19 एशिया कप 2024 फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर भारत ने फाइनल का टिकट कटाया। फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बांग्लादेश है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में पहला सेमीफाइनल 7 विकेट से जीता और फाइनल में जगह पक्की की।

- Advertisement -

अब भारत और बांग्लादेश 8 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला में आमने-सामने होंगे। फाइनल मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा।

भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

श्रीलंका अंडर-19 टीम के कप्तान विहास थेवमिका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग का फैसला गलत साबित हुआ और भारत ने श्रीलंका को 46.2 ओवर में 173 के छोटे स्कोर पर ढेर कर दिया। श्रीलंका के लिए लकविन अभयसिंघे ने 110 गेंदों में सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज शरुजन शंमुगनथन ने 42 रनों का योगदान दिया। कप्तान विहास थेवमिका ने 14 रन पर आउट हुए।

U19 इंडिया की ओर से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने 8 ओवर में 34 रन खर्च कर तीन विकेट निकाले। किरण चोरमाले और आयुष म्हात्रे की स्पिन जोड़ी ने चार विकेट आपस में साझा किए। दोनों ने दो-दो विकेट लिए। युधाजीत गुहा और हार्दिक राज को एक-एक विकेट हाथ लगा।

- Advertisement -

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 174 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 21.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। वैभव सूर्यवंशी का बल्ला एक बार फिर जमकर गरजा। वैभव ने केवल 36 गेंदों में 67 रन कूट दिए। उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के उड़ाए। उन्होंने आयुष म्हात्रे के साथ 91 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई। इस मैच के पहले यूएई के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 46 बॉल में 76 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

म्हात्रे सात चौके की मदद से 28 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा आंद्रे सिद्धार्थ ने 22 रनों की पारी खेली। कप्तान मोहम्मद अमान 25 और केपी कार्तिकेय 11 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका अंडर-19 के लिए विहास थेवमिका, विरन चामुदिता और प्रवीण मनीषा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। 67 रनों की पारी खेलने वाले ओपनर वैभव सूर्यवंशी प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किए गए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर