U19 Asia Cup Final IND vs BAN: अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल में भारत और बांग्लादेश ने क्वालिफ़ाई कर लिया है। बांग्लादेश ने सेमीफाइनल-1 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। वहीं टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात देकर फाइनल की सीट बुक की।
अब भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल की जंग 8 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। भारत की नजर एशिया कप U19 के नौवें खिताब पर होगी। बता दें कि 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल टाई रहा था। नतीजतन दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी। वहीं बांग्लादेश के पास दूसरी बार इस ट्रॉफी को जीतने का मौका होगा।
फाइनल मैच की डिटेल्स
- मैच- भारत बनाम बांग्लादेश फाइनल
- टूर्नामेंट- अंडर-19 एशिया कप 2024
- कब- 8 दिसंबर, सुबह 10:30
- कहां- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण जानकारी
भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और वेबसाइट पर की जाएगी। वहीं टीवी पर इस खिताबी भिड़ंत का लाइव टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। सोनी स्पोर्ट्स 3 पर हिन्दी और सोनी स्पोर्ट्स 5 पर अंग्रेजी में लुत्फ उठाया जा सकता है।
भारत का स्क्वाड
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, किरण चोरमले, आंद्रे सिद्धार्थ सी, केपी कार्तिकेय, मोहम्मद अमान (कप्तान), प्रणव पंत, हार्दिक राज, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), अनुराग कवाड़े, मोहम्मद एनान, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा