HomeNewsये हैं टी20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज 5 फिफ्टी, 15 साल...

ये हैं टी20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज 5 फिफ्टी, 15 साल से कोई नहीं तोड़ पाया नंबर 1 खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ये हैं टी20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज 5 फिफ्टी, 15 साल से कोई नहीं तोड़ पाया नंबर 1 खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये हैं टी20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज 5 फिफ्टी, 15 साल से कोई नहीं तोड़ पाया नंबर 1 खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप के सात संस्करण खेले जा चुके हैं। जबकि आठवां सीजन ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। सबसे छोटे फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट के इन 7 सीजन में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जो अब तक टूट नहीं पाए हैं। एक ऐसा ही रिकॉर्ड है सबसे तेज फिफ्टी का, जिसका टूटना आगे भी लगभग नामुमकिन नजर आता है। आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज 5 फिफ्टी के बारे में।

- Advertisement -

टी20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज फिफ्टी पर एक नजर

18– टी20 वर्ल्ड कप की पांचवीं सबसे तेज फिफ्टी लगाने का कारनामा पाकिस्तान के शोएब मलिक ने किया है। मलिक ने 2021 के विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 बॉल पर पचासा लगाया था। उस मैच में वे 6 छक्के और एक चौके की बदौलत 18 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे थे।

18- 2021 के T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। दुबई में स्कॉटलैंड के विरुद्ध राहुल ने 50 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। इस काम को करने के लिए उनको 18 गेंद लगी थी। तब उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के आए थे।

18– ऑस्ट्रेलिया के तूफ़ानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल T20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड 18 गेंदों में बना चुके हैं। 2014 में मैक्सवेल ने पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में 33 गेंदों में 74 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 18 बॉल में फिफ्टी पूरी की थी।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | ये हैं T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 ओपनर, इस नंबर पर हैं रोहित शर्मा

17- वर्ल्ड कप की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड नीदरलैंड के स्टीफन मायबर्ग के नाम पर है। उन्होंने आयरलैंड के साथ खेलते हुए 2014 विश्व कप में 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 17 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। उस मैच में स्टीफन मायबर्ग ने 23 गेंदों में कुल 63 रनों की पारी खेली थी।

12– 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह द्वारा स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर की 6 गेंदों में लगातार 6 छक्कों के रिकॉर्ड को भला कौन भूल सकता है। इसी आतिशी बल्लेबाजी के दम पर युवराज ने अविश्वसनीय रूप से मात्र 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का ऐतिहासिक कारनामा किया था। उन्होंने 6 छक्कों के अलावा 3 ताकतवर चौके भी लगाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ उस यादगार मैच में युवराज ने 58 रन बनाए थे।

युवराज सिंह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। उनका ये वर्ल्ड रिकॉर्ड 15 सालों से कोई नहीं तोड़ पाया है। आगे भी इस कीर्तिमान का टूटना असंभव सा प्रतीत होता है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर