अब तक कुल 9 टीमें डे-नाइट टेस्ट मैचों में हिस्सा ले चुकी है। जहां सबसे ज्यादा 7 मैच ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में भी ऑस्ट्रेलियाई सबसे आगे हैं। डे-नाइट टेस्ट के दौरान कुल 21 शतक लगे हैं। इन 21 शतकों में 2 तिहरे शतक भी शामिल हैं। चलिए डे-नाइट टेस्ट की 10 सबसे बड़ी पारियों पर चर्चा करते हुए देखते हैं ये दोनों तिहरे शतक किस खिलाड़ी के बल्ले से निकले हैं।
देखें डे-नाइट टेस्ट की 10 सबसे बड़ी पारियां
डे-नाइट टेस्ट मैचों में सबसे बड़ी पारी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने नवंबर-दिसंबर 2019 में पाकिस्तान के विरुद्ध खेली थी। उस पारी में उन्होंने 418 गेंदों का सामना करते हुए करीब 80 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए और अंत तक नॉट आउट रहे। उन्होंने 39 चौके और एक छक्का जमाया था। वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 6 दिन-रात के टेस्ट मैच खेले और इस तिहरे शतक के बलबूते 596 रन बनाए।
पाकिस्तान के अजहर अली डे-नाइट टेस्ट मुकाबलों में तिहरा शतक लगाने और सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में 302 रनों (नॉटआउट) की पारी खेल कर अजहर अली ने अपने टेस्ट जीवन का पहला तिहरा शतक जड़ा था। 302 रनों की इस नाबाद पारी में उन्होंने 469 गेंदों का सामना किया 23 चौके व 2 छक्के लगाए।
इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एलेस्टेयर कुक 3 डे-नाइट टेस्ट मैचों का हिस्सा रहे। जिसकी 5 पारियों में उन्होंने 303 रन बटोरे। इस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 33 चौकों की मदद से 588 गेंदों में 243 रनों की दोहरे शतकीय पारी खेली। दिन-रात के टेस्ट मैचों की ये तीसरी 200 या उससे अधिक रनों की पारी थी। इस मामले में चौथे स्थान पर श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज दीमुथ करुणारत्ने हैं, जिन्होंने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 405 गेंदों का सामना करते हुए 196 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के खिलाफ साल 2019 के एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने ने 238 गेंदों में 162 रनों की शतकीय पारी खेली थी। ये डे-नाइट टेस्ट मैचों की पांचवीं सबसे बड़ी पारी है। इसके बाद लिस्ट में न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा विराजमान हैं। निकोल्स ने इंग्लैंड और उस्मान ख्वाजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः 145 (268) नाबाद और 145 (308) रनों की पारी खेली थी।
डे-नाइट टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों में पाकिस्तान के असद शफीक आठवें नंबर पर आते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 207 गेंदों में 137 रन बनाकर ये स्थान अपने नाम किया। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम मौजूद है। भारत ने अभी तक केवल एक डे-नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला है। इस मैच में कोहली के बल्ले से 194 गेंदों में 18 चौकों की सहायता से 136 रन आए थे। कोहली के बाद वेस्टइंडीज के विरुद्ध 136 (189) रनों की पारी खेलने बनाने वाले इंग्लिश कप्तान जो रूट मौजूद हैं।