विमेंस T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा उलटफेर, 6 बार की विश्व चैंपियन को हराकर फाइनल में SA

Manoj Kumar

October 18, 2024

विमेंस T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा उलटफेर, 6 बार की विश्व चैंपियन को हराकर फाइनल में SA

साउथ अफ्रीका ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है। पहले सेमीफाइनल में 6 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं इस शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। निश्चित तौर पर सातवें खिताब की ओर बढ़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये एक बड़ा झटका है।

SA की 8 विकेट से जीत

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए ललकारा। विकेटकीपर बैटर बेथ मूनी की 44 रनों की पारी के दम पर कंगारू टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 134 रन बोर्ड पर लगाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयाबोंगा खाका ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट और 16 गेंदे शेष रहते लक्ष्य पूरा कर लिया। अन्नेका बॉश ने 48 गेंदों में 74 रनों की दमदार पारी खेली। वे अंत तक नाबाद रही। जबकि कप्तान लौरा वॉलवार्ट के बल्ले से 37 गेंदों में 42 रन निकले। ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों विकेट एनबेल सदरलैंड ने लिए।

लगातार दूसरी बार SA ने बनाई फाइनल में जगह

ये लगातार दूसरा मौका है, जब साउथ अफ्रीका ने महिला विश्व कप के फाइनल में क्वालिफाई किया। पिछले सीजन यानि 2023 के वर्ल्ड कप में भी वे फाइनल तक पहुंचे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल जीतकर साउथ अफ्रीका को विश्व कप का पहला खिताब जीतने से रोक दिया था। इस बार उन्होंने हिसाब चूकता करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले ही बाहर कर दिया है। आज (18 अक्टूबर) वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता के साउथ अफ्रीका की टक्कर 20 अक्टूबर को फाइनल में होगी।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।