HomeAustralia vs Indiaचौथी इनिंग में टीम इंडिया को चाहिए 324 रन, देखें चौथी इनिंग...

चौथी इनिंग में टीम इंडिया को चाहिए 324 रन, देखें चौथी इनिंग में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 भारतीय

ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे मैच की चौथी पारी में जब भारत 328 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरा तब बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा। खेल रोके जाने तक भारतीय टीम ने 1.5 ओवर में 4 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा 4 और शुभमन गिल बिना कोई रन बनाए नाबाद वापस लौटे। अब पांचवे दिन टीम को 324 रनों की और जरूरत है जबकि उनके पास सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं। चलिए देखते हैं भारत के लिए चौथी इनिंग में किस खिलाड़ी ने सबसे बड़ी पारी खेली है।

- Advertisement -

चौथी इनिंग में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 10 भारतीय

चौथी इनिंग में टीम इंडिया को चाहिए 324 रन, देखें चौथी इनिंग में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 भारतीय
चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

भारतीय टीम के लिए चौथी इनिंग में सबसे बड़ी पारी दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने खेली है। इस दौरान उन्होंने 33 पारियों में बल्लेबाजी की और 4 शतक व 8 अर्धशतक की सहायता से 1398 रन बनाए। जहां उनके नाम पर 221 रनों का दोहरा शतक भी शामिल है। 1979 में इंग्लैंड के विरुद्ध द ओवल में सुनील गावस्कर ने चौथी पारी के दौरान 221 रन बनाए थे।

लिस्ट में दूसरे नंबर पर लोकेश राहुल विराजमान हैं जिन्होंने चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 149 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। ये कमाल उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के साथ खेलते हुए द ओवल मैदान पर किया था। उन्होंने चौथी पारी में कुल 11 बार बल्लेबाजी की है जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक लगाते हुए 282 रन जोड़े। इस मामले में तीसरे पायदान पर दिलीप वेंगसरकर और चौथे स्थान पर विराट कोहली हैं। वेंगसरकर ने चौथी इनिंग में नाबाद 146 और कोहली ने 141 रनों की पारी खेली है।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम चौथी पारी में 136 रन की सबसे बड़ी इनिंग दर्ज है। जबकि विजय हजारे और युवराज सिंह ने चौथी पारी के दौरान 122 रनों की सर्वोच्च पारी अपने नाम की थी। इसके अतिरिक्त पोली उमरीगर इस मामले में 118, शिखर धवन 115 और ऋषभ पंत 114 रनों की पारी खेल चुके हैं।

- Advertisement -

चौथी पारी में ऋषभ पंत शतक लगाने वाले इकलौते मौजूदा बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की मौजूदा टीम में ऋषभ पंत इकलौते ऐसे बल्लेबाज बचे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में शतक जमाया है। अगर वे एक बार फिर तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ देते हैं तो टीम इंडिया सीरीज 2-1 से अपने नाम भी कर सकती है। इसके अलावा रोहित शर्मा और कप्तान अजिंक्य रहाणे से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर