HomeIndia vs West Indiesवेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय, देखें...

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय, देखें रोहित-कोहली का स्थान

साउथ अफ्रीका का दौरा समाप्त करने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब होम ग्राउंड पर वनडे और टी-20 श्रृंखला खेलेगी। मालूम हो कि वेस्टइंडीज (West Indies) टीम 6 फरवरी से भारत के दौरे पर होगी। दौरे का आगाज 3 मैच की वनडे सीरीज के साथ होगा। इसके बाद कोलकाता की मेजबानी में 16 फरवरी से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आयोजन होगा। IND vs WI वनडे सीरीज शुरू होने के पहले चलिए एक नजर डालते हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-10 पर भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट पर।

- Advertisement -
TOP 10 Indian batsman with most runs against West Indies in ODI Cricket
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय

वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। कोहली ने 39 मैचों की 38 पारियों में 72.09 की औसत से 2235 रन बनाए हैं। विराट ने इस दौरान 9 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 157 रनों का है। विराट कोहली के बाद दूसरा नंबर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का आता है। सचिन के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 मैचों में 1573 रन दर्ज हैं। उन्होंने 141 रनों की नाबाद इनिंग समेत 4 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए।

व्हाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस लिस्ट में 1523 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। विंडीज के साथ खेलते हुए रोहित ने 3 शतक के अलावा 162 रन की सबसे बड़ी पारी भी खेली। 40 मैचों में 1348 रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) चौथे पायदान पर हैं। 1142 रनों के साथ सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें पायदान पर रहे।

विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठवें भारतीय हैं। धोनी ने 39 मैचों में 1005 रन अपने नाम किए। 998 रनों के साथ मोहम्मद अजहरुदीन (Mohammad Azharuddin) ने लिस्ट में सातवां नंबर अपने हासिल किया। 31 वनडे में 3 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 978 रन बनाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आठवें स्थान पर रहे। 842 रन बनाने वाले ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) नौवें पायदान पर नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

दसवें पायदान पर विराजमान विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का कमाल कर चुके हैं। उन्होंने साल 2011 में इंदौर में 219 रनों का दोहरा शतक जड़ा था। सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 मैचों में 2 शतक लगाते हुए 836 रन बनाए हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर