टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पावरप्ले (Powerplay) और डेथ ओवर (Death over) में गेंदबाजी का खास महत्व होता है। ज्यादातर मुकाबलों में मैच का नतीजा डेथ ओवर तय करता है। बता दें कि टी20I में पावरप्ले (1-6 से ओवर) में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के नाम दर्ज है। भुवी ने 68 मैचों में पावरप्ले के दौरान 38 विकेट झटके हैं। आइए अब नजर डालते हैं डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर।
डेथ ओवर्स में सर्वाधिक विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेथ ओवर्स यानि अंतिम 4 ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं। उन्होंने 69 पारियों में 57 विकेट के साथ ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो हैं। ब्रावो ने 56 पारियों में 47 विकेट झटके हैं। डेथ ओवर में 50 इनिंग में 46 शिकार करने वाले पाकिस्तान के उमर गुल तीसरे नंबर रहे।
इंग्लैंड के क्रिस जोर्डन और बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान 45-45 विकेट के साथ संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं। पाकिस्तान के ऑफ स्पिन गेंदबाज सईद अजमल डेथ ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। 57 टी20 में उन्होंने 44 विकेट निकाले। इसके बाद 72 टी20 मैचों में 42 विकेट के साथ न्यूजीलैंड के टिम साउदी शामिल हैं। इस सूची में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने 36 विकेट झटके हैं।
टी20 इंटरनेशनल में डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। 48 पारियों में बुमराह ने 34 विकेट हासिल किए हैं। वे इस लिस्ट में नौवें पायदान पर हैं। 30 विकेट लेने वाले आयरलैंड के मार्क एडेर दसवें नंबर पर रहे।
T20I में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने टॉप-10 गेंदबाज
1. लसिथ मलिंगा (SL)- 57 (विकेट)
2. ड्वेन ब्रावो (WI)- 47
3. उमर गुल (PAK)- 46
4. क्रिस जोर्डन (ENG)- 45
5. मुस्ताफिजुर रहमान (BAN)- 45
6. सईद अजमल (PAK)- 44
7. टिम साउदी (NZ)- 42
8. राशिद खान (AFG)- 36
9. जसप्रीत बुमराह (IND)- 34
10. मार्क एडेर (IRE)- 30