Search
Close this search box.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टिम साउदी के 50 विकेट पूरे, देखें टॉप-10 लिस्ट में भारतीय गेंदबाजों का स्थान

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जा रहा है। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना मुनासिफ समझा। पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान ने 75 ओवर के खेल में 269 रन बनाकर 7 विकेट गंवा दिए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन ने 5 और टिम साउदी व मैट हेनरी को एक-एक विकेट सफलता मिली। पहले दिन के इन आंकड़ों से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के गेंदबाजों की सूची में कुछ बदलाव हुए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टिम साउदी के 50 विकेट पूरे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टिम साउदी के 50 विकेट पूरे, देखें टॉप-10 लिस्ट में भारतीय गेंदबाजों का स्थान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टिम साउदी के 50 विकेट पूरे, देखें टॉप-10 लिस्ट में भारतीय गेंदबाजों का स्थान

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज शान मसूद को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और उनको LBW आउट कर ड्रेसिंग रूम रवाना कर दिया। इस विकेट के साथ ही साउदी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 50 विकेट भी पूरे कर लिए। इसके अलावा वे टेस्ट चैंपियनशिप में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने। साउदी बेशक लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं लेकिन वे नंबर 3 पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियॉन से महज एक विकेट पीछे हैं। लियॉन के नाम पर 51 विकेट दर्ज हैं।

टिम साउदी का ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 10वां मुकाबला है। जिसकी 19 पारियों में उन्होंने करीब 20 के औसत से 50 विकेट अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन पर 5 विकेट है। इसके अलावा वे 3 बार एक पारी में 5 विकेट झटकने का कारनामा भी दिखा चुके हैं। सूची में नंबर 1 पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम अंकित है जिन्होंने 14 टेस्ट की 27 पारी से 66 विकेट निकाले हैं।

लिस्ट में 2 भारतीय गेंदबाज भी शामिल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप-10 लिस्ट में 2 भारतीय गेंदबाज भी शामिल हैं। मोहम्मद शमी 10 मैचों की 18 पारियों में 36 विकेट के साथ सातवें पायदान पर हैं। फिलहाल वे चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन 8 मैच की 14 इनिंग्स में 33 विकेट लेकर नौवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। जिस तरह से अश्विन ने अब तक कंगारुओं के खिलाफ गेंदबाजी की है उससे देखते हुए वे मोहम्मद शमी समेत अन्य गेंदबाजों को जल्द ही पीछे छोड़ सकते हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें