Search
Close this search box.

IND vs NZ: दूसरे टेस्ट में इस ओपनर को मिले जगह, हैरतअंगेज हैं आंकड़े

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs NZ: दूसरे टेस्ट में इस ओपनर को मिले जगह, हैरतअंगेज हैं आंकड़े
Image credit: Twitter

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से हार चुकी है। हालांकि टीम इंडिया अब ये सीरीज जीत तो नहीं सकती पर सीरीज बचाने के लिए उनका दूसरा मैच जीतना जरूरी हो गया है। बता दे कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला हेगले ओवल क्राइस्टचर्च की मेजबानी में 29 फरवरी से खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मैच में विराट कोहली ओपनिंग जोड़ी में बदलाव जरूर कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड दौरे पर टीम प्रबंधन पहले ही दुविधा में था कि टेस्ट मैचों में मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा। आखिरकार भारतीय टीम ने शुभमन गिल के बजाय पृथ्वी शॉ को वेलिंगटन टेस्ट उतारा। मयंक-पृथ्वी की जोड़ी पहले टेस्ट की पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 27 रन जोड़ी सकी थी। इस ओपनिंग जोड़ी का हाल वनडे सीरीज में भी ऐसा ही कुछ रहा था। अब दूसरे टेस्ट में पृथ्वी शॉ पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

आंकड़े शुभमन गिल के पक्ष में

भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए ओपनिंग जोड़ी पर पुनर्विचार कर सकती है। जहां आंकड़े शुभमन गिल को खिलाने के पक्ष में नजर आते हैं। गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ इंडिया-ए की तरफ से शुभमन गिल सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। दो 4 दिवसीय टेस्ट मैचों की 3 पारियों में शुभमन गिल ने 211.50 की औसत से 423 रन बनाए थे। इन 3 पारियों में उनके बल्ले से 2 शतक और एक अर्धशतक आया था।

इस दौरान शुभमन गिल ने हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ दोहरा शतक जड़ते हुए 279 गेंदों में 204 रन बनाए थे। इतना ही नहीं इस मैच की पहली पारी में गिल ने तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली थी। बता दे कि भारत को दूसरा टेस्ट भी इसी मैदान पर खेलना है जहां गिल ने दोहरा शतक जमाया था। इन आंकड़ों के लिहाज से पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल दूसरा टेस्ट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

भारत की संभावित इलेवन

शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें