भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। नागपूर और दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया को इंदौर टेस्ट में 9 विकेट से शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। सीरीज 2-1 से अब भी भारत के नाम है।
अगर भारत को सीरीज जीतनी है तो उनको मेहमान टीम के विरुद्ध चौथा टेस्ट जीतना या ड्रॉ करना होगा। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह सुनिश्चित करने के लिए रोहित शर्मा की सेना को किसी भी कीमत पर अहमदाबाद में जीत का झंडा लहराना होगा। चौथे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग XI में 2 बदलाव नजर आ रहे हैं।
मोहम्मद शमी की वापसी पक्की
इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया था। अब फाइनल टेस्ट के लिए उनका लौटना तय माना जा रहा है। शमी की जगह तीसरे मैच में उमेश यादव को मौका मिला था। इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे। ऐसे में चौथे मैच में उनको एक और मौका दिया जा सकता है।
अब अगर शमी अहमदाबाद टेस्ट में वापसी करते हैं, तो मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है। भले ही सिराज शानदार गेंदबाज हैं। लेकिन इस सीरीज के 3 मैचों में उनको महज एक विकेट हाथ लगा है।
रोहित शर्मा इस गेंदबाज पर लगा सकते हैं दांव
टीम इंडिया के बेस्ट स्पिन गेंदबाजों में शुमार अक्षर पटेल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। 3 मुकाबलों में उन्होंने एक विकेट लिया है। हालांकि बल्ले से उन्होंने जरूर कुछ बहुमूल्य पारियां खेली हैं।
अब कप्तान रोहित शर्मा इन्फॉर्म गेंदबाज कुलदीप यादव पर दांव लगा सकते हैं। कुलदीप ने बांग्लादेश के विरुद्ध अपने आखिरी टेस्ट में फाइव विकेट हॉल सहित कुल 8 विकेट लिए थे।
चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव