लॉर्ड्स (Lords) में खेले गए द एशेज (The Ashes 2023) के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (Australia vs England) को 43 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे हो गया है। गौरतलब हो कि बर्मिंघम टेस्ट में कंगारू टीम ने अंग्रेजों को 2 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई थी।
371 रनों के जवाब में इंग्लैंड 327 रन बनाकर ऑलआउट
371 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी इंग्लैंड की टीम चौथी पारी में 327 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रनों की पारी खेली पर वे टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में असफल रहे। 155 रनों की पारी में उन्होंने 9 चौके और 9 छक्के जमाए।
83 रन बनाने वाले बेन डकेट पारी में दूसरे सफल बल्लेबाज रहे। इन दोनों खिलाड़ियों को छोड़ शेष बल्लेबाज नाकाम रहे। नतीजतन इंग्लैंड को सीरीज में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, पैट कमिन्स और जोश हेजलवुड ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं कैमरॉन ग्रीन को एक विकेट हाथ लगा।
बेन स्टोक्स ने जड़ा 13वां टेस्ट शतक
45 के स्कोर पर 4 खोने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स और बेन डकेट ने इंग्लैंड को शर्मनाक हार से बचाया। स्टोक्स ने पहले डकेट के साथ पांचवें विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ सातवें विकेट के लिए 108 रन जोड़े।
तभी 155 रन बनाकर खेल रहे स्टोक्स को जोश हेजलवुड ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद इंग्लिश टीम देखते ही देखते 327 के स्कोर पर सिमट गई।
बाकी के मैच का संक्षिप्त हाल
टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। उनके लिए स्टीव स्मिथ ने 110 रनों की पारी खेली थी। जबकि ओली रॉबिन्सन और जोश टंग ने 3-3 विकेट निकाले थे।
जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 325 रन ही जोड़ पाई और मेहमान टीम को 91 रनों की बढ़त हाथ लगी। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने सर्वाधिक 98 रन बनाए। वहीं मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए।
91 रनों की बढ़त के साथ कंगारू टीम दूसरी पारी में 279 रन पर सिमट गई। इस प्रकार मेजबान इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा ने 77 रन बनाए। जबकि इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट चटकाए।