The Ashes 2021-2022: सिडनी में एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड को हराने से 1 विकेट से चूक गई। इसी के साथ चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया और इंग्लैंड की लगातार हार का सिलसिला भी टूट गया। 4 टेस्ट मैचों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बता दें कि 388 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 270 रन बनाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉले ने सबसे अधिक 77 रन बनाए। उनके बाद ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 60 और जॉनी बेयरस्टो ने 41 रनों का योगदान दिया।
जैक लीच और स्टुअर्ट ब्रॉड ने बचाया मैच
इंग्लैंड की तरफ से आउट होने वाले अंतिम विशेषज्ञ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो रहे। उनको स्कॉट बॉलेंड (Scott Boland) ने अपना शिकार बनाया। बेयरस्टो ने जैक लीच के साथ आठवें विकेट के लिए 39 गेंदे खेली और 19 रन जोड़े। बेयरस्टो के आउट होने के बाद इंग्लैंड को मैच बचाने के लिए 10.4 ओवर और निकालने थे। जबकि उनके पास 2 विकेट और शेष थे।
इसके बाद जैक लीच और स्टुअर्ट ब्रॉड ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 52 गेंदों का सामना किया और 33 रन की साझेदरी की। तभी स्टीव स्मिथ ने जैक लीच को 26 (34) के निजी स्कोर पर आउट कर मैच में दोबारा जान डाल दी। इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने 35 गेंदो में 8 रन और जेम्स एंडरसन ने 6 गेंदों में बिना कोई रन बनाए मैच बचा लिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बॉलेंड ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा पेट कमिन्स और नाथन लियॉन ने 2-2 विकेट अर्जित किए। एक-एक विकेट कैमरॉन ग्रीन और स्टीव स्मिथ के खाते में गया।
मैच का हाल
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उस्मान ख्वाजा के 137 रनों के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 8 विकेट पर 416 रन बनाकर घोषित कर दी। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 101 रन देकर 5 विकेट लिए। 416 रनों के के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी में 294 रन ही बना पाया। जॉनी बेयरस्टो ने 113 रनों की शतकीय पारी खेली, वहीं स्कॉट बॉलेंड ने 4 विकेट लिए।
122 रन की बढ़त लिए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 265 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने के जीत के लिए 388 रनों का टारगेट रखा। इस बार भी उस्मान ख्वाजा ने शतक लगाया और 101 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने 4 सफलता अपने नाम की।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 416-8d, 134 ओवर
इंग्लैंड पहली पारी: 294-10, 79.1 ओवर
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी: 265-6d, 68.5 ओवर
इंग्लैंड दूसरी पारी: 270-9, 102.0 ओवर