आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) 2021-23 के लिए फाइनल टीमों का फैसला जल्द होने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 9 फरवरी से शुरू होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज तय करेगी कि डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final 2021-23) में कौनसी दो टीमें भिड़ेंगी। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में लगभग जगह बना ली हैं।
दूसरे स्थान के लिए भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच रेस है। भले ही टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल की दूसरी सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है, लेकिन श्रीलंका भारत के फाइनल खेलने के सपने पर पानी फेर सकता है।
श्रीलंका के 2 टेस्ट बाकी
डब्ल्यूटीसी में श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट खेलने हैं। 10 मैचों में 53.33 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ वे तीसरे नंबर पर हैं। अगर श्रीलंका दोनों मैच जीत लेता है, तो 12 मैचों में उनके 61.11 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज कम से कम 3-0 से या 3-1 से जीतनी पड़ेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से जीतने पर भारत के 64.35 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। जबकि 3-1 से सीरीज जीतने पर 62.50 प्रतिशत हो जाएंगे। अगर कंगारू 2 टेस्ट भी ड्रॉ करने में सफल रहते हैं, तब टीम इंडिया अधिकतम 60.65 प्रतिशत पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएंगे।
एक नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल पर
डब्ल्यूटीसी ताजा पॉइंट्स टेबल के मुताबिक 15 मैचों में 75.56 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर है। दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है। उन्होंने 14 टेस्ट में 58.93 प्रतिशत अंक अर्जित किए। 53.33 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ श्रीलंका तीसरे और 48.72 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका चौथे पायदान पर है।
इंग्लैंड पांचवें (46.97), वेस्टइंडीज (40.91) छठवें, पाकिस्तान (38.10) सातवें, न्यूजीलैंड (27.27) आठवें और बांग्लादेश (11.11) नौवें स्थान पर है।