HomeAustralia vs Indiaटेस्ट क्रिकेट: कोहली की अनुपस्थिति में ऐसा रहा है टीम इंडिया का...

टेस्ट क्रिकेट: कोहली की अनुपस्थिति में ऐसा रहा है टीम इंडिया का हाल, एक नजर आंकड़ों पर

Virat Kohli  as a Test captain
विराट कोहली बतौर टेस्ट कप्तान

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की शृंखला खेलेगी। एडिलेड में होने वाला पहला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। जिसे खेलने के बाद कप्तान विराट कोहली घर वापस लौट आएंगे। इसका मतलब हुआ कि शेष तीन टेस्ट मैचों के लिए कोहली उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी जगह पर अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि टेस्ट सीरीज के पहले भारत वहां 27 नवंबर से वनडे और 4 दिसंबर से टी-20 शृंखला खेलेगा।

- Advertisement -

टेस्ट टीम की कप्तानी पाने के बाद विराट कोहली के लिए ऐसा पहली बार नहीं होगा जब वो कोई टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। अगस्त 2014 के बाद एमएस धोनी से कप्तानी मिलने के बाद कोहली ने दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार कप्तानी का पद संभाला था। तब से कोहली 6 सालों में अब तक 55 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं।

विराट की अगुवाई में खेले गए इन 55 टेस्ट मैचों में से भारत ने 33 मैच जीते हैं। जबकि 12 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं 10 टेस्ट ड्रॉ रहे। उनकी कप्तानी में टीम ने 60 फीसदी मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि हार का प्रतिशत 22 रहा। इन 6 सालों में केवल 4 बार ऐसा हुआ है जब कोहली (बतौर कप्तान) टीम इंडिया के लिए नहीं खेले। आखिरी बार करीब 2 साल पहले जून 2018 में वे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

कप्तान कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया का हाल

कोहली के पहली बार टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद से भारतीय टीम उनके बिना 4 बार खेली है। 2014-15 में टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। कोहली ने सीरीज का पहला बतौर कप्तान खेला था। जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

- Advertisement -

इसके बाद एमएस धोनी ने वापस कमान संभालते हुए सीरीज का दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच खेला। दूसरा टेस्ट भी भारत ने गंवा दिया। जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होते सीरीज भी 2-0 से ऑस्ट्रेलिया के नाम हो गई। चौथे टेस्ट में कोहली एक बार फिर भारतीय टीम के कप्तान नियुक्त किए। उनकी कप्तानी में दूसरा और सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ।

इसके अलावा साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर खेले गए एक टेस्ट मैच में कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे को कप्तानी का मौका मिला था। तब भारत ने उस मुकाबले में जीत हासिल की थी। इसक बाद 2018 में रहाणे को पुनः भारतीय टीम की कप्तानी का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जहां भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पारी के अंतर से हराया था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर