Search
Close this search box.

रोहित शर्मा और शिखर धवन के बिना ऐसे रहे हैं वनडे में भारत के हार-जीत के आंकड़ें

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
रोहित शर्मा और शिखर धवन के बिना ऐसे रहे हैं वनडे में भारत के हार-जीत के आंकड़ें
Image credit: Twitter

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम को न केवल दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा बल्कि वहां खेले गए तीनों वनडे मैचों में से भारत एक मैच भी नहीं जीत सका। याद दिला कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और शिखर धवन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। भारत को इन दिनों दिग्गजों के बिना खेलना पड़ा था।

ऐसे में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी। लेकिन मयंक-पृथ्वी की ये जोड़ी पूरी तरह से असफल रही थी। अब भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा जहां तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज में रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल है, जबकि शिखर धवन वापसी कर सकते हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी के बिना वनडे में भारतीय टीम का हाल कैसा रहा है इसका जिक्र आगे किया है।

रोहित-धवन के बिना भारतीय टीम के हार-जीत के आंकड़ें

रोहित शर्मा और शिखर धवन 115 वनडे मैचों में साथ खेले हैं। दोनों खिलाड़ी पहली बार जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में साथ दिखाई दिए थे। जहां शिखर धवन और पार्थिव पटेल की जोड़ी ने ओपनिंग किया था। जबकि रोहित शर्मा नंबर 5 पर खेले थे। इन 115 वनडे में से में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 107 बार भारतीय पारी की शुरुआत की है।

रोहित-धवन की ओपनिंग जोड़ी की मौजूदगी में खेले गए इन 107 वनडे मैचों में भारत ने 67 मैच जीते जबकि 37 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं 2 मैच टाई हुए और एक मैच का नतीजा नहीं आया। 2011 के बाद से भारतीय टीम रोहित शर्मा और शिखर धवन के बिना 37 वनडे मैच खेल चुकी है। इस दौरान भारत ने 17 मैच जीते और 11 मैच गंवा दिए। जबकि 2 मैच टाई और एक मैच रद्द हुआ।

अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि भारत के लिए पारी की शुरुआत कौन करता है। अगर धवन फिट होते हैं तब उनके साथ पृथ्वी शॉ या लोकेश राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें