Search
Close this search box.

न्यूजीलैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका से होगा भारत का मुकाबला, देखें शेड्यूल और संभावित टीम

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के साथ ही भारत के 40 दिनों के न्यूजीलैंड दौरे का समापन भी हो जाएगा। बता दे कि वेलिंगटन में खेला गया पहला टेस्ट 10 विकेट से हारने के बाद भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे हो गया। अब सीरीज बचाने के लिए भारत को दूसरा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।

ऐसा रहा है भारत का न्यूजीलैंड दौरा

न्यूजीलैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका से होगा भारत का मुकाबला, देखें शेड्यूल और संभावित टीम
न्यूजीलैंड दौरे अब तक भारत

भारत ने न्यूजीलैंड दौरे का शंखनाद धमाकेदार अंदाज में किया था। जहां भारत ने टी-20 सीरीज के पांचों मुकाबले जीतकर इतिहास रचा था। सीरीज का तीसरा और चौथा टी-20 मुकाबला टाई रहा था जिसे भारत ने सुपरओवर से जीता था। लेकिन स्वयं के घर में न्यूजीलैंड भी कहां चुप बैठने वाला था। टी-20 सीरीज में मिले क्लीन स्वीप का बदला न्यूजीलैंड ने क्लीन स्वीप से लिया।

तीन वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से पराजित करते हुए हिसाब चुकता किया। लेकिन मेजबान टीम यहीं नहीं रुकी और टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। जिसके बाद अब भारत पर टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप का खतरा बढ़ गया है।

न्यूजीलैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज

INDIA vs SOUTH AFRICA 2020
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, 2020

भारत का न्यूजीलैंड दौरा समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला, दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। ये तीनों वनडे मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की वापसी हो सकती है। बता दे कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी नाकाम साबित हुई थी। इस बार केदाव जाधव को भी वनडे टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, शार्दूल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें