HomeIndia vs ZimbabweIND vs ZIM: वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे जाएगी टीम इंडिया, 3 वनडे...

IND vs ZIM: वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे जाएगी टीम इंडिया, 3 वनडे मैचों का होगा आयोजन, देखें शेड्यूल

IND vs ZIM: वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे जाएगी टीम इंडिया, 3 वनडे मैचों का होगा आयोजन, देखें शेड्यूल
IND vs ZIM: वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे जाएगी टीम इंडिया, 3 वनडे मैचों का होगा आयोजन, देखें शेड्यूल

मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज फतेह करने के बाद टीम इंडिया (Team India) कैरेबियाई धरती पर कदम रख चुकी है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नेतृत्व में भारत 22 जुलाई को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में पहला वनडे खेलेगी। तीन मैचों की ये श्रृंखला 27 जुलाई तक चलेगी।

- Advertisement -

इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 29 जुलाई से 7 अगस्त तक 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज के पहले 3 टी20 वेस्टइंडीज में ही होंगे। बाकी के दोनों मुकाबलों की मेजबानी अमेरिका (फ्लोरिडा) करेगा। इसके बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे रवाना होगी।

6 साल बाद जिम्बाब्वे जाएगी टीम इंडिया

टीम इंडिया 6 साल बाद जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इसके पहले भारत साल 2016 में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों के लिए जिम्बाब्वे गया था। तब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी। जबकि टी20 श्रृंखला पर 2-1 से कब्जा किया था। इस बार जिम्बाब्वे की सरजमीं पर भारतीय टीम केवल 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

फिलहाल भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सीरीज में आराम दिया जा सकता है। ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाए जाने की संभावना है। इसके अलावा आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस दौरे के लिए चुने जा सकते हैं।

- Advertisement -

भारत बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज का शेड्यूल

जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलगी। पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरे मैच का आयोजन 20 अगस्त और तीसरे मैच का आयोजन 22 अगस्त को होगा। तीनों मुकाबले भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 12:30 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब की मेजबानी में खेले जाएंगे।

पहला वनडे- 18 अगस्त, दोपहर 12.45, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

दूसरा वनडे- 20 अगस्त, दोपहर 12.45, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

तीसरा वनडे- 22 अगस्त, दोपहर 12.45, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर