HomeIndia vs Englandआज टीम इंडिया खेलेगी 2 मैच, वनडे और टेस्ट का एक साथ...

आज टीम इंडिया खेलेगी 2 मैच, वनडे और टेस्ट का एक साथ इन चैनलों पर ले सकते हैं मजा

आज टीम इंडिया खेलेगी 2 मैच, वनडे और टेस्ट का एक साथ इन चैनलों पर ले सकते हैं मजा
टीम इंडिया (फोटो: Twitter)

शिखर धवन की कप्तानी में युवाओं से सजी भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे का आगाज शानदार जीत के साथ कर दिया है। उन्होंने पहले वनडे में मेजबान टीम को 7 विकेट से मात दी। शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और ईशान किशन भारतीय टीम के जीत के तीन हीरो रहे थे। आज सीरीज का दूसरा मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका है।

- Advertisement -

वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया आज से इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करने जा रही है। जी हां आज भारत इस दौरे पर अपना पहला मैच खेलेगा। ये तीन दिवसीय अभ्यास मैच होगा जो भारत और काउंटी सिलेक्ट इलेवन के बीच रिवरसाइड ग्राउन्ड, चेस्टर-ली-स्ट्रीट में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। एक और जहां भारतीय टीम कई स्टार खिलाड़ियों से सजी है। वहीं दूसरी ओर काउंटी सिलेक्ट इलेवन का चुनाव काउंटी खेलने वाली टीमों के कई बड़े नामों बनी है।

इस तरह ले सकते हैं दोनों मैचों का मजा

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले सभी मैचों का आनंद सोनी टेन 1, सोनी टेन 3, सोनी 4, सोनी सिक्स और सोनी लिव एप लिया जा सकता है। इसके अलावा इनका लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (DD Free Dish) पर भी किया जा रहा है। भारत और काउंटी सिलेक्ट इलेवन का मजा डरहम क्रिकेट (Durham Cricket) के यूट्यूब चैनल पर लिया जा सकेगा।

- Advertisement -

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम

शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पाडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेन्द्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णाप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया

काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, इशान्त शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर