HomeICC RankingsICC Test Rankings: टीम इंडिया से छिन गई नंबर 1 की कुर्सी,...

ICC Test Rankings: टीम इंडिया से छिन गई नंबर 1 की कुर्सी, ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी

ICC Test Team Rankings: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-2 की हार और एशेज में ऑस्ट्रेलिया की 4-0 की जीत के बाद भारत ने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान गंवा दिया है। अब नंबर 1 का ताज ऑस्ट्रेलिया के सिर सज गया है। वहीं, भारत तीसरे नंबर पर फिसल गया। दूसरे पायदान न्यूज़ीलैंड टीम विराजमान है।

Team India slips to third position in ICC Test Team Rankings
आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर फिसल गया।

हाल ही में समाप्त हुई भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में मेहमानों को 2-1 से हार मिली थी। सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतने के बाद भारत ने एक के बाद एक अगले दोनों टेस्ट गंवा दिए और टेस्ट की नंबर 1 टीम का तमगा भी उनसे छिन गया। अब भारत 116 की रेटिंग लिए आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गया है।

- Advertisement -

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 4-0 से जीती। सीरीज का चौथा टेस्ट इंग्लैंड ड्रॉ करने में सफल रहा था। 4-0 के लाजवाब प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया 119 की रेटिंग के साथ टेस्ट रैंकिंग में तीसरे से पहले पायदान पर पहुंच गया। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ होने के बाद न्यूजीलैंड 117 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर कायम है।

एशेज 2021-22 गंवाने वाली इंग्लैंड टीम 101 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, 23 मैचों में 99 की रेटिंग के साथ साउथ अफ्रीका छठवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। एक स्थान के नुकसान के साथ पाकिस्तान (93) छठवें पायदान लुढ़क गई। इसके बाद श्रीलंका सातवें (83), वेस्टइंडीज आठवें (75), बांग्लादेश (53) नौवें और जिम्बॉब्वे (31) दसवें नंबर पर बरकरार है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर