तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साउथ अफ्रीका पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की ताजा तस्वीरें साझा की। इस तस्वीर में विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी मास्क और फेस शील्ड में नजर आ रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका में महज एक दिन का आइसोलेशन
गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरियंट ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसार रहा है। ऐसे में अधिकांश खिलाड़ी परिवार के बिना ही साउथ अफ्रीका रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व टीम इंडिया मुंबई में तीन दिन तक बायोबबल में रही थी। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों के लिए राहत की बात है कि उनको साउथ अफ्रीका में महज एक ही दिन आइसोलेशन में रहना होगा। इस दौरान सभी का तीन बार कोरोना टेस्ट होगा और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी पृथकवास से बाहर आ सकेंगे।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली 8000 टेस्ट रन पूरे करने के करीब, खतरे में डिविलियर्स और हाशिम अमला का रिकॉर्ड
26 दिसंबर से पहला टेस्ट
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। गौरतलब हो कि इस दौरे पर टी-20 सीरीज का आयोजन भी होना था। लेकिन कोरोना के चलते शेड्यूल में फेरबदल करना पड़ा। नए शेड्यूल के मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेलेंगे। इसके बाद 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट जोहांसबर्ग में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में शुरू होगा।
इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन 19 जनवरी से होगा। दूसरा वनडे 21 जनवरी को खेला जाएगा। दोनों मैच पार्ल में आयोजित होंगे। दौरे के अंत में 23 जनवरी को केपटाउन में तीसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा।