Search
Close this search box.

NZ vs IND 2nd Test: मुसीबत में टीम इंडिया को अब विहारी-पंत का सहारा, क्लीन स्वीप के करीब न्यूजीलैंड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
NZ vs IND 2nd Test: मुसीबत में टीम इंडिया को अब विहारी-पंत का सहारा, क्लीन स्वीप के करीब न्यूजीलैंड
Image credit: Twitter

क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते टीम इंडिया हार की दहलीज पर पहुंच चुकी है। जहां 97 रनों की बढ़त हासिल करने के लिए भारत को 6 विकेट गंवाने पड़ गए। दूसरे दिन का खेल का खत्म होने तक 90 के स्कोर पर भारत के 6 विकेट गिर चुके थे। हार की दहलीज पहुंच चुके भारत की उम्मीदें अब हनुमा विहारी और ऋषभ पंत पर टिकी हुई हैं।

दिग्गजों के फ्लॉप होने के बाद हनुमा विहारी और ऋषभ पंत से आस

IND vs NZ 2020 2nd Test
दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड को 235 रनों पर रोकने के बाद उम्मीद थी कि भारत दूसरी पारी में अच्छा स्कोर खड़ा कर मेजबानों के सामने चुनौती पेश करेगा। लेकिन दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज रन बनाने को तरसते रह गए। एक बार फिर विकेट गिरने का सिलसिला मयंक अग्रवाल से साथ शुरू हुआ। पहली पारी की तरह ही इस पारी में भी ट्रेंट बोल्ट ने मयंक (3) को एलबीडब्ल्यू आउट कर ड्रेसिंग रूम वापस भेजा।

पृथ्वी शॉ भारत के लिए कुछ रन जुटा पाते इसके पहले ही टिम साउदी ने उनको 14 के स्कोर पर टॉम लेथम के हाथों कैच आउट कर दिया। विराट कोहली अंदर आती गेंदों पर एक बार फिर बेबस दिखाई पड़े और डि ग्रेंडहोम की गेंद पर स्टंप्स के सामने पाए गए। उनके बल्ले से महज 14 रन निकले। अजिंक्य रहाणे (14) और चेतेश्वर पुजारा (24) भी रनों का सूखा खत्म नहीं कर पाए। कोहली ने उमेश यादव को हनुमा विहारी से पहले नाइट वॉचमैन के तौर पर भेजा पर वे एक रन बनाकर वापस आ गए। अब टीम इंडिया की उम्मीदें क्रीज पर मौजूद हनुमा विहारी और ऋषभ पर टिकी हुई हैं।

IND vs NZ 2020 2nd Test
न्यूजीलैंड की गेंदबाज (दूसरी पारी)

भारत की दूसरी पारी के तीन विकेट ट्रेंट बोल्ट ने झटके। उन्होंने मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा टिम साउदी, कॉलिन डि ग्रेंडहोम और नील वेगनर ने एक-एक सफलताएं अर्जित की।

मैच का पूरा हाल

IND vs NZ 2nd Test, Match Summary
मैच का हाल

मैच के पहले दिन भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रनों का स्कोर बनाया था। जहां 55 रन बनाने वाले हनुमा विहारी भारत की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। जबकि काइल जैमिसन ने भारत के 5 विकेट चटकाए थे। भारत के 242 रनों के जवाब दूसरे दिन न्यूजीलैंड 235 रन बना सकी। उनके लिए टॉम लेथम ने 52 रन बनाए वहीं मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके थे।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें