टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत की बदौलत भारत ने सीरीज पर कब्जा भी कर लिया। बता दें कि टी20 में ये भारत की लगातार 11वीं जीत है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार पारियों के दम पर 184 रनों के टारगेट को 17.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
श्रेयस अय्यर की बैक टु बैक फिफ्टी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के सस्ते में आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मोर्चा संभाला। उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया और 44 गेंदों में नाबाद 74 रन जड़ दिए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके पहले लखनऊ में उन्होंने 57 रनों का नाबाद अर्धशतक लगाया था। श्रेयस अय्यर ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ तीसरे विकेट लिए 47 गेंदों में 84 रनों की पार्टनरशिप की।
सैमसन के आउट होते ही ये साझेदारी भी टूट गई। वह 39 रन बनाकर आउट हुए। जबकि कप्तान रोहित ने 1 और ईशान किशन ने 16 रन बनाए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने श्रेयस अय्यर का साथ दिया और भारत के लिए मैच और सीरीज दोनों सुनिश्चित कर वापस लौटे। जडेजा ने केवल 18 गेंदों में 45 रन बनाए। भारत का फाइनल स्कोर 17.1 ओवर में 3 विकेट पर 186 रन रहा।
श्रीलंका के लिए लाहिरु कुमारा (Lahiru Kumara) ने सबसे ज्यादा 2 और दुश्मंता चमीरा (Dushmantha Chameera) ने 1 विकेट लिया।
पाथम निशांका की धमाकेदार वापसी
पहले मैच में गोल्डन डक (Golden Duck) पर आउट होने वाले श्रीलंकाई ओपनर पाथम निशांका (Pathum Nissanka) ने धमाकेदार वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने टी20 करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गेंद पर आउट होने के पहले उन्होंने 11 चौकों की मदद से 53 गेंदों में 75 रन बना दिए। ये निशांका के टी20 करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी है।
पाथम निशांका ने दानुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 52 बॉल में 67 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने और दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने पांचवें विकेट के लिए महज 26 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी कर दी। कप्तान शनाका 19 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के की सहायता से 47 रन पर नाबाद लौटे। वहीं गुनाथिलका ने 38 रनों का योगदान दिया।
इस प्रकार श्रीलंका ने 20 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट पर 183 रनों का स्कोर बनाया। टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।