रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में भारत (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। कटक के बाराबती स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 4 विकेट से धूल चटाई और सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली। इसके पहले दिल्ली में मेहमानों ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया था। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में टीम इंडिया ये दूसरी हार है।
दूसरा टी20 गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी निराश नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को खूब याद किया। लगातार दो हार के बाद रोहित का याद आना लाजमी भी था, क्योंकि हिटमैन जीत की गारंटी हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि इस साल के आंकड़े बोल रहे हैं। जी हां रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया 2022 में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।
2022 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन
साल 2022 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 6 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट समेत कुल 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन सभी मुकाबलों में भारत को जीत मिली है। मतलब इस साल रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम का जीत का प्रतिशत 100 रहा है।
बता दें कि रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साल के शुरुआत में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से पराजित किया था। इसके बाद टी20 सीरीज भी 3-0 से जीतकर भारत ने वेस्टइंडीज को खाली हाथ घर वापस भेजा। फरवरी-मार्च में श्रीलंकाई टीम ने 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच के लिए भारत का दौरा किया। इस दौरे पर टीम इंडिया ने टी20 और टेस्ट सीरीज दोनों में श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया।
बाकी कप्तानों की अगुवाई में भारत को मिली केवल हार
रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने भी 2022 में टीम इंडिया की कप्तानी की। लेकिन इन तीनों कप्तानों को केवल हार नसीब हुई। मालूम हो कि इस वर्ष जनवरी में विराट कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत केपटाउन में तीसरा टेस्ट हारा था। इसी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में केएल राहुल को कप्तानी का मौका मिला था। उस टेस्ट में भी भारत को हार झेलनी पड़ी थी।
टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद साउथ अफ्रीका ने केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को वनडे सीरीज में भी मात दी। उन्होंने वनडे सीरीज में भारत का 3-0 से क्लीन किया था। अब केएल राहुल भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू के दो मैच हार गए। अब 14 जून को होने वाले तीसरे टी20 में देखते हैं कि पंत हार का सिलसिला तोड़ पाते हैं या नहीं?