Search
Close this search box.

सचिन-सहवाग वाली खास लिस्ट में तमीम इकबाल की एंट्री, बने बांग्लादेश के ऐसे पहले खिलाड़ी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
14000 international runs as an opener
बतौर ओपनर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन

तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए श्रीलंकाई टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। पहला मुकाबला ढाका में शुरू हुआ जहां मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले बल्ला थामने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 257 रन बोर्ड पर लगाए। टीम की अगुवाई कर रहे सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विकटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 84 और महमुदुल्लाह ने 54 रन बनाए।

बतौर ओपनर तमीम इकबाल के 14 हजार रन पूरे

बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज लिटन दास जब बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। तब तमीम इकबाल ने टीम को सहारा दिया और 70 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। इस शानदार पारी के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने बतौर ओपनर 14 हजार रन भी पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले दुनिया के दसवें और पहला बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं। अब तमीम इकबाल के अंतरराष्ट्रीय खाते में 356 मैचों की 412 पारियों में 14011 रन हो गए हैं। उनके नाम 23 शतक और 89 अर्धशतक हो गए हैं।

अलग-अलग फॉर्मेट की बात करे तो तमीम इकबाल ने 64 टेस्ट मैचों में 4749 रन बनाए हैं। वहीं 78 टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर 1758 रन दर्ज हैं। जबकि 214 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 7504 रन बना लिए हैं।

बतौर ओपनर 14 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 506 मैचों में 19298 रन आए थे। 18834 रनों के साथ दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं। तीसरे पायदान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ग्रेम स्मिथ ने 16950 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के डेसमंड हैन्स 16120 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

ओपनिंग करते हुए 14 हजार प्लस अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में वीरेंद्र सहवाग पांचवें और सचिन तेंदुलकर छठवें पायदान पर है। सहवाग ने 16119 और सचिन ने 15335 बनाए हैं। इसके बाद एलिस्टेर कुक (15110), मैथ्यू हैडन (14825), डेविड वॉर्नर (14803) और तमीम इकबाल (14011) शामिल हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें