Search
Close this search box.

IND vs ENG Semi Final-2: दूसरा सेमीफाइनल रद्द हुआ तो इस टीम को मिलेगी फाइनल में जगह

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IND vs ENG Semi Final 2: भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। लगातार बारिश के कारण फिलहाल टॉस नहीं हो पाया है। बता दें कि टॉस भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से होना था। जबकि मैच शुरू होने की टाइमिंग रात आठ बजे से थी। गौरतलब हो कि इस मैच के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं रखा गया है। ऐसे में एक सवाल जो उठता है, वो है कि अगर भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल-2 बारिश के कारण रद्द कर दिया जाता है, तब किस टीम को विजेता माना जाएगा?

इस सवाल का जवाब है भारत। जी हां दूसरा सेमीफाइनल रद्द होने की स्थिति में टीम इंडिया को विजेता माना जाएगा। बता दें कि सुपर-8 ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल पर भारत नंबर वन पर रहा था। वहीं अपने ग्रुप-2 में इंग्लैंड दूसरे पायदान पर रहा था। चूंकि भारतीय टीम टॉप पर रही थी, इसलिए उनको 29 जून को बारबाडोस में होने वाले फाइनल का टिकट मिल जाएगा। बता दें कि अफगानिस्तान को 9 विकेट से मात देकर साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। आप सुपर आठ की फाइनल अंकतालिका नीचे देख सकते हैं।

सुपर-8 ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतेहारेपॉइंट्सNRR
1. भारत3306+2.017
2. अफगानिस्तान3214-0.305
3. ऑस्ट्रेलिया3122-0.331
4. बांग्लादेश3030-1.709

सुपर-8 ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतेहारेपॉइंट्सNRR
1. साउथ अफ्रीका3306+0.780
2. इंग्लैंड3214+1.992
3. वेस्टइंडीज3122+0.686
4. अमेरिका3030-3.906

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें