HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN: भारत की पहले बैटिंग, जानिए भारत की प्लेइंग XI

IND vs BAN: भारत की पहले बैटिंग, जानिए भारत की प्लेइंग XI

IND vs BAN Super 8: टूर्नामेंट में अजेय चल रही टीम इंडिया का मुकाबला आज रात आठ बजे से बांग्लादेश के साथ है। सुपर-8 का ये सातवां मैच है जो कि एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब पहुंच जाएगा। ऑस्ट्रेलिया से हारकर आ रहे बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है।

- Advertisement -

भारत और बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 13 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले गए हैं। जिसमें से 12 मैच भारत ने जीते तो वहीं एक मैच बांग्लादेश की टीम जीतने में सफल रही।

टॉस

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीता है और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।

भारत की प्लेइंग XI

बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग ग्यारह में कोई बदलाव नहीं किया है।

- Advertisement -

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर