HomeT20 World Cup 2024T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1...

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 बना भारत, USA को पछाड़ा

T20 World Cup 2024 Points Table: पाकिस्तान को 6 रन से मात देकर ग्रुप ए पॉइंट्स टेबल में नंबर वन बन गया है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच न्यूयॉर्क की मेजबानी में आयोजित हुआ। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 42 रनों की पारी खेली। नसीम शाह और हारिस रउफ ने 3-3 विकेट लिए।

- Advertisement -

120 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान को भारत ने 113 के स्कोर पर रोक दिया। भारत की इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे। बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं हार्दिक पांड्या ने दो और अक्षर पटेल व अर्शदीप सिंह ने एक विकेट अपने नाम किया। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान को भारत के हाथों सातवीं हार मिली है।

पॉइंट्स टेबल में नंबर वन बना भारत

पाकिस्तान पर मिली 6 रन की रोमांचक जीत के साथ टीम इंडिया ने ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर छलांग लगा दी है। दो मैचों में दो जीत के बाद भारत के चार अंक हो गए हैं। उधर अपने दोनों मैच जीतने वाली यूएसए की टीम चार पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गई है। दो मैचों में एक जीत और एक हार के बाद दो पॉइंट्स के साथ कनाडा तीसरे स्थान पर है। अपने दोनों मैच हारने के साथ ही पाकिस्तान चौथे पायदान पर आ गया है। पाकिस्तान के जैसा हाल आयरलैंड का भी है। दोनों मैच हारने के बाद आयरिश टीम पांचवें नंबर पर है।

T20 वर्ल्ड कप 2024- एक नजर ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल पर

टीममैचजीतहारपॉइंट्सNRR
1. भारत2204+1.455
2. अमेरिका2204+0.626
3. कनाडा2112-0.274
4. पाकिस्तान2020-0.150
5. आयरलैंड2020-1.712
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर