HomeIndia vs BangladeshT20 World Cup 2024: भारत ने 60 रन से जीता वॉर्मअप मैच,...

T20 World Cup 2024: भारत ने 60 रन से जीता वॉर्मअप मैच, BAN 122/8, पंत का पचासा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने एकमात्र वॉर्मअप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 60 रन से हरा दिया है। न्यूयॉर्क में आयोजित इस मुकाबले में टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी चुनी। जिसके बाद भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 182/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश 183 रनों के लक्ष्य से 60 रन दूर रह गया।

60 रन से हारा बांग्लादेश

भारत के खिलाफ वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को 60 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। 183 रनों का टारगेट चेज करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 122 रनों तक ही पहुंच पाई। सौम्या सरकार और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो खाता भी नहीं खोल पाए। सलामी बल्लेबाज तांजिद हसन ने 17 रन बनाए।

- Advertisement -

अनुभवी शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह ने छठवें विकेट के लिए 59 गेंदों में 70 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन धीमी बल्लेबाजी के चलते जरूरी नेट रन रेट 35 के पार चला गया। आखिरी दो ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 73 रन बनाने थे। 20 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश 122/8 रनों का स्कोर ही बना पाया। मैदान छोड़ने के पहले महमुदुल्लाह ने 28 बॉल पर 40 रनों की पारी खेली। शाकिब ने 34 गेंदों में 28 रन बनाए।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने तीन दो-दो विकेट निकाले। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।

पंत और हार्दिक के दम पर भारत 180 पार

संजू सैमसन के एक रन पर सस्ते में आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी संभाली। रोहित और पंत ने दूसरे विकेट के लिए 29 गेंदों में 48 रन की साझेदारी की। 23 रन बनाने के बाद रोहित महमुदुल्लाह का शिकार बने। 32 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रिटायर्ड आउट हुए।

सूर्यकुमार यादव ने चार चौके की मदद से 18 बॉल में 31 रन जड़ टीम इंडिया को 150 का स्कोर पार कराया। 23 गेंदों का सामना करने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 40 नाबाद रन बनाए। शिवम दुबे ने 14 रन का योगदान दिया। इस प्रकार टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 182 रनों का अच्छा खासा स्कोर बनाया।

बांग्लादेश की तरफ से ऑफ स्पिनर महेदी हसन ने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया। शोरिफुल इस्लाम, महमुदुल्लाह और तनवीर इस्लाम के खाते में भी एक-एक सफलता आई।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर