IND vs AFG India Playing XI: भारत और अफगानिस्तान सुपर 8 का तीसरा मुकाबला को खेलने को तैयार हैं। मैच बारबाडोस के केन्सिंगटन ओवल में रात आठ बजे से शुरू होगा। गौरतलब हो कि टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का जीत का रिकॉर्ड 3-0 है। यही नहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भी इस टीम के विरुद्ध टीम इंडिया का जीत का रिकॉर्ड सौ प्रतिशत रहा है।
अफगानिस्तान से भले ही भारत कोई भी टी20 मुकाबला नहीं हारा है। लेकिन जिस तरह के उलटफेर अफगानिस्तान ने इस प्रतियोगिता में किए हैं, रोहित की सेना भूल से भी उनको हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें | IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेगा भारत, सभी 7 मैच टीम इंडिया ने जीते
टॉस
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है।
भारत की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव आज का मैच खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह