भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 9वां अभ्यास मैच ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरन फिंच ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 78 रन जोड़े।
रोहित और राहुल की इस जोड़ी पर ग्लेन मैक्सवेल ने लगाम लगाया। उन्होंने राहुल को एश्टन अगर के हाथों कैच कराया। ड्रेसिंग रूम वापस लौटने के पहले राहुल ने तूफ़ानी अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 33 बॉल में 57 रनों की पारी खेली। उनको फिफ्टी पूरी करने के लिए केवल 27 गेंदे लगी।
इस दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट करीब-करीब 185 का रहा। वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने मैक्सवेल ही लगातार दो गेंदों पर दो छक्के उड़ाए। हालांकि वे अपनी इस पारी को ज्यादा लंबी नहीं खींच पाए और बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन अगर को अपना विकेट थमा बैठे।
10 ओवर की समाप्ति तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 6 और सूर्यकुमार यादव 5 रन पर खेल रहे हैं।
एक नजर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर
भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा
ऑस्ट्रेलिया– एरॉन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिन्स, एश्टन अगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्ड्सन