इंग्लैंड के विरुद्ध एडिलेड में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। अब कोहली टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 42 रनों की पारी खेलकर इस बड़े मुकाम को हासिल किया।
115 टी20 मैचों की 107 पारियों में 53.34 की औसत से किंग कोहली के नाम अब 4001 रन हो गए हैं। उनके नाम 122 रनों का शतक के अलावा 36 अर्धशतक भी शामिल हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन
टी20 अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली 4 हजार रनों तक पहुंचने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। लिस्ट में भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा 148 मैचों में 3853 रनों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। 3531 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल तीसरे पायदान पर रहे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 3323 रनों के साथ चौथे और पॉल स्टरलिंग 3181 रनों के साथ पांचवें पायदान पर नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली- 4001 रन
रोहित शर्मा- 3853 रन
मार्टिन गप्टिल- 3531
बाबर आजम- 3323
पॉल स्टरलिंग- 3181
जबरदस्त फॉर्म में विराट कोहली
विराट कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप जमकर रन बरसा रहा है। 6 मैचों में 289 रनों के साथ वे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 6 पारियों में वे 3 अर्धशतक जमा चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी इस टूर्नामेंट में उनकी सबसे बड़ी पारी है।
इंग्लैंड के खिलाफ इस सेमीफाइनल मुकाबले की बात करे तो कोहली 35 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि रोहित शर्मा 27, सूर्यकुमार यादव 14 और केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय तक टीम इंडिया ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं।