HomeNewsT20 World Cup 2021: सहवाग ने चुनी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की...

T20 World Cup 2021: सहवाग ने चुनी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बेस्ट प्लेइंग XI, इन 2 धुरंधरों को बनाया ओपनर

T20 World Cup 2021: सहवाग ने चुनी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बेस्ट प्लेइंग XI, इन 2 धुरंधरों को बनाया ओपनर
टीम इंडिया (Photo: BCCI)

टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2021 का सफर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के विरुद्ध शुरू करेगी। ये महामुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में खेला जाएगा। बता दें कि भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने इस मुकाबले के लिए बेस्ट प्लेइंग XI का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी इस टीम को किन-किन खिलाड़ियों से सजाया है, आइए देखते हैं।

- Advertisement -

पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग की बेस्ट भारतीय प्लेइंग XI

वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल को बतौर चुना है। कप्तान विराट कोहली को उन्होंने नंबर 3 पर रखा है। चौथे क्रम के लिए भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने सूर्यकुमार यादव और नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चुनाव किया।

ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को जगह मिली है। ये दोनों खिलाड़ी क्रमशः छठे और सातवें पायदान पर दिखाई दे रहे हैं। गेंदबाजी विभाग की बात करें तो उन्होंने शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को शामिल किया।

टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

- Advertisement -

बता दें कि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान वॉर्मअप मैच खेला जाना है। सहवाग के हिसाब रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी इस मैच में भी खेलेगी। इतना ही नहीं उनके हिसाब से रोहित कंगारू टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करेंगे। याद दिला दें टीम इंडिया ने अपने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से पराजित किया था। जहां केएल राहुल के साथ ईशान किशन ने ओपनिंग की थी। ओपनिंग करते हुए दोनों ने फिफ्टी लगाई थी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर